आजमगढ़:फर्जी सिम एक्टिवेट कर तथा एयरटेल पेमेंट बैंक बनाकर DBT के माध्यम से लोगो की गवर्नमेंट योजना राशि के लाखो रूपये निकालने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, 40 एक्टिवेटेड सिम, 03 मोबाइल बरामद

रिपोर्ट:चंदन शर्मा

रानी की सराय/आजमगढ़:सीताराम यादव पुत्र स्व0 सूर्यबली यादव निवासी मोलनापुर थाना कप्तानगंज आजमगढ़ में साइबर क्राइम थाना में प्रार्थना पत्र दिया की किसी ने मेरे नाम से फर्जी एयरटेल पेमेंट बैंक का खाता खोल लिया है और जो किसान सम्मान निधि की राशि मेरे बरौदा यूपी ग्रामीण बैंक में आती थी वो अब अचानक मेरे नाम से खुले फर्जी एयरटेल पेमेंट बैंक में ट्रान्सफर होकर निकाल लिया जा रहा है। ऐसे ही कई अन्य लोगो का भी किसान सम्मान निधि की राशि अन्य बैंको में ट्रान्सफर कर निकाल लिया जा रहा है।
उक्त शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अपराध के सफल अनवारण एंव अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ के निर्देशानुसार एंव विवेक पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के पर्यवेक्षण में तकनीकी संसाधनो का प्रयोग करते हुए साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ टीम द्वारा अभिसूचना संकलन करके कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तो उक्त प्रार्थना पत्र की जाच से परमानन्द भारती उर्फ़ राहुल कुमार पुत्र राजकुमार ग्राम जलालपुर कोठवा थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया। साइबर क्राइम थाना व् टीम उपरोक्त जाँच में मामूर थे की जरिये लोकेशन के आधार पर प्रकाश में आये व्यक्ति परमानन्द भारती उर्फ़ राहुल कुमार पुत्र राजकुमार ग्राम जलालपुर कोठवा थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फ़ोन, 40 एक्टिवेटेड सिम कार्ड व् 4400 रूपये बरामद किया गया।अभियुक्त परमानन्द भारती उर्फ़ राहुल कुमार से उक्त अपराध के सम्बन्ध में पूछ-तांछ की गयी तो बताया की मैं एयरटेल की तरफ से गावों में जाकर एयरटेल MNP केंद्र का कैंप लगता हूँ. वहां जो भी लोग सिम कार्ड लेने या पोर्ट कराने आते है तो मै उनके नाम से 02 सिम, एक बार E-kyc के माध्यम से तथा दूसरी बार ऑफ लाइन KYC आधार कार्ड की फोटो खीचकर एक्टिवेट कर देता था। तथा उसी समय E-kyc कर उनके नाम से फर्जी एयरटेल पेमेंट बैंक भी खोलकर उसमे DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर) आप्शन को फर्स्ट टाइम एक्टिवेट कर देता था उससे लोगो के आधार कार्ड से जो भी गवर्नमेंट योजना के तहत (किसान सम्मान निधि, पेंशन, गैस सब्सिडी, स्कालरशिप) राशि बैंक खातो में ट्रान्सफर होती थी वह मेरे द्वारा खोले हुए फर्जी एयरटेल पेमेंट बैंक में ट्रान्सफर हो जाती थी जिसे मै UPI के माध्यम से निकाल लेता था. और DBT करने पर मुझे कंपनी की तरफ से ज्यदा कमीसन मिलता था। पूछ-तांछ के दौरान बताया की अब तक मैंने लगभग 50 से 60 लोगो के साथ ऐसी धोखधड़ी कर लगभग 05 लाख रूपये ट्रान्सफर कर निकाले गए है। अभियुक्त के पास से बरामद सिम व् बैंक खातो की जाँच कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button