बासंतिक नवरात्रि में देवी मंदिरो मे पुजा अर्चन के लिए श्रद्धालुओ की लगी भीड़

रिपोर्ट: संजय सिंह
रसड़ा(बलिया)रामनवमी व बासंतिक चैत्र नवमी के पहले दिन मंगलवार को सुबह से ही ब्रत रहने वाले तथा श्रद्धालु देवी मंदिरो मे ग्रामीण क्षेत्रो सहित नगर मे देवी मंदिरो पर पुजा करने के लिए ताता लगी रही लोग पूजा अर्चन कर माता रानी से सुख समृद्धि की कामना की। बासंतिक नवरात्रि मे मां के नाम का जप व उपवास रहने से मां की कृपा से लोगो की परिवार का जीवन सुखमय व्यतित होता है माता रानी सभी मनोकामना पुरा करती है।चैत्र नवमी के सुभारम्भ होते ही घरो को साफ सफाई कर सांय काल कलसा रख घरो मे पुजा अर्चन की जाती है। नवरात्रि शुभारम्भ होते ही भोर में स्नान आदि कर लोग देवी मंदिरो मे पुजा के लिए निकल पड़े। नगर मे ब्रह्मस्थान, ठाकुरबाड़ी, कोटवारी मार्ग काली मा मंदिर, श्रीनाथ बाबा मठ, ब्रह्ममाइन सती, उत्तर पट्टी संतोषी मंदिर, स्टेशन रोड शिव मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालु महीला पुरूष लड़कियों का पुजा अर्चन के लिए भीड़ लगी रही ग्रामीण क्षेत्रो मे उचेड़ा मे मां चण्डी, नीब्बू मे मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर, अमहर उत्तर पट्टी रसड़ा आदि मां का पुजा अर्चन के लिए श्रद्धालुओ की भीड़ लगी देखा गया ।



