सपा ने तीन नगर पालिका और चार नगर पंचायत के प्रत्याशी किए घोषित,आजमगढ नगर से सरफराज आलम उर्फ मंसूर को बनाया उम्मीदवार
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज आजमगढ़:समाजवार्दी पार्टी ने जिले के तीन नगरपालिका परिषद आजमगढ़ नगर, मुबारकपुर व बिलरियागंज के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। आजमगढ़ नगर पालिका परिषद के लिए सरफराज आलम उर्फ मंसूर को प्रत्याशी बनाया गया है।जबकि मुबारकपुर नगर पालिका के लिए श्रीमती तैयबा पत्नी फराज अंजूम, नगर पालिका बिलरियागंज से मीना देवी पत्नी राजेश पासवान को उम्मीदवार बनाया है। इसी क्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अतरौलिया से सुबाष चन्द, बूढ़नपुर से ललित कुमार, महाराजगंज से नूरजहां पत्नी इरसाद अहमद, जहानागंज से सरफराज को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बताया कि आज तीन नगर पालिका व चार नगर पंचायत के प्रत्याशियों की घोषणा की गई। अन्य नगर पंचायत के उम्मीदवारों पर मंथन चल रहा है जल्द ही उनकी भी घोषणा की जाएगी।