आजमगढ़:ग्राम पंचायत अधिकारी के आवासीय भवन पर चोरी,खिड़की का दरवाजा तोड़कर जरूरी कागजाज चोर लेकर फरार
रिपोर्ट:शिवम सिंह
मार्टिनगंज/आजमगढ़:फूलपुर ब्लाक मुख्यालय परिसर में ग्राम पंचायत अधिकारी के आवासीय भवन कक्ष संख्या 6 का पीछे से खिड़की के दरवाजा तोड़कर जरूरी कागजात चोर उठा ले गए।इस सम्बंध में ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश यादव ने फूलपुर कोतवाली में तहरीर दिया है।इस सम्बंध में ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश यादव ने बताया कि नामित ग्राम पंचायतों के वर्ष 2021- 22 व 2022 – 23 के मनरेगा,राज्य वित्त,चौदहवाँ,पन्द्रहवां का दस्तावेज कक्ष में रखा गया था। जो चोर कक्ष के पीछे से खिड़की का दरवाजा तोड़ कर सभी कागजात उठा ले गए।आज शुक्रवार को कक्ष खाली करने के लिए ताला खोलकर कक्ष में जैसे घुसे तो देखा खिड़की का दरवाजा टूटा हुआ है।लोहे की आलमारी पर रखी फाइलें गायब है।जिसकी सूचना थाना प्रभारी निरीक्षक फूलपुर शशिचन्द चौधरी को दिया गया।प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल सिपाहियों को घटना स्थल पर भेजा स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस वापस हो गयी।ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुमार ने फूलपुर कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया है।
थाना प्रभारी फुलपुर शशिचन्द चौधरी से पूछने पर बताया गया कि चोरी की सूचना मिली है। जांच कराया जा रहा है।जांच में सही पाया गया तो मुकदमा लिखकर कार्यवाही की जाएगी।