लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सिकन्दरपुर के लिए नियुक्त उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट द्वारा जांच में 10 वाहनों का किया चालान*
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी
सिकन्दरपुर(बलिया)लोकसभा चुनाव में नकदी,शराब और चुनाव प्रचार सामग्रियों पर पुलिस द्वारा विशेष नजर रखी जा रही है। साथ ही इस के निमित्त नियुक्त उड़नदस्ता टीम के मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार यादव के नेतृत्व में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।चेकिंग में अब तक अनेक वहां पकड़े जा चुके हैं। इसी क्रम में मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार यादव के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल अनिल यादव,मदन कुमार,केशव विश्वकर्मा, कैमरा मैन नीरज कुमार की टीम द्वारा रविवार को स्थानीय बस स्टेशन चौराहा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।अभियान के तहत टीम द्वारा दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की गई जिस में विभिन्न कमियों के चलते कुल 10 वाहनों का चालान किया गया।