रुई लदे ट्रक से टकराते है मारुती कार मे लगी आग अंदर बैठे सात लोगों की घटना स्थल पर ही जलकर होगई मौतम पूरे क्षेत्र मे फैला मातम
माता के दर्शन कर घर लौट रहे थे मृतक मामला राजस्थान का
रिपोर्ट: रोशन लाल
जानकारी के अनुसार राजस्थान के सीकर में मेरठ के शिव शंकरपुरी निवासी सात लोगों की सड़क हादसे में कार के अंदर जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे तीन महिलाओं सहित सात लोग कार में सवार थे। कार आगे चल रहे ट्रक के अंदर पीछे से जा घुसी जिससे यह भयंकर हादसा हुआ।
सभी मृतक भाजपा के पूर्व विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल के रिश्तेदार बताये गये हैं। उधर सूचना मिलने के बाद परिजन राजस्थान के सीकर के लिए रवाना हो गए। कार सवार सभी लोग जिन माता के दर्शन करने गए थे। मृतकों को भाजपा से विधायक रहे सत्यप्रकाश अग्रवाल के बेटे के साले का परिवार बताया जा रहा है। चर्चा है कि दोपहर करीब दो बजे सीकर के आशीर्वाद चौराहे के पास एक पुल पर कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हुई। इसके बाद कार में आग लग गई और कार के अंदर बैठे परिवार के 7 लोग जल गए। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती तब तक कार में बैठे लोग जल चुके थे। जिस ट्रक से टक्कर हुई है वह रुई से भरा हुआ था वो नागौर का था।कार में गैस किट लगी थी। वही मेरठ में हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है।
घटना में मृतकों के मोबाइल फोन पूरी तरह जल चुके थे। किसी तरह पुलिसवालों ने जब जले हुए मोबाइल से सिम निकाले उसके बाद उन्हें दूसरे फोन में डालकर नंबर डायल किया। तो यह नंबर मेरठ में हार्दिक के किसी रिश्तेदार का था। तब पुलिसवालों ने बताया कि यह हादसा हुआ है। इसके बाद रिश्तेदार ने अन्य लोगों को यह खबर दी। बताया जा रहा है की आग लगने से कार के दरवाजे नहीं खुल पाये और कार में सवार तीन महिलाओं, दो बच्चे और दो पुरुष की बुरी तरह से झुलसकर मौत हो गई। इस हादसे के बाद की वीडियो भी सामने आई है।इस घटना से इलाके मे मातम छाया हुआ है।