आजमगढ़ में बिजली का करंट लगने से युवती की मौत,जीयनपुर कोतवाली के अंतर्गत कंजरा दिलशादपुर गांव का मामला
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम कंजरा दिलशादपुर मैं आज दोपहर पुष्पा पत्नी समरजीत राम खेत से कुछ काम करके घर में जैसे ही आई पंखे का तार लगाने बोर्ड पर गई उसको उसी समय करंट पकड़ लिया और घर में अकेली होने के नाते कोई उसका बचाव नहीं कर पाया l करंट लगते पुष्पा घर में गिर पड़ी लेकिन कोई उसको बचा नहीं पाया कुछ देर बाद उसकी बच्ची आई और जब देखी मां गिरी हुई है तो बगल में अपनी बड़ी मां के पास जाकर बताई की मम्मी गिर पड़ी है और बोल नहीं रही है तो आपकी बड़ी मां घर में दौड़ करके जाती है और लडका पंखे का तार निकालती है उसके बाद उसको उपचार हेतु कंजरा दिलशादपुर बाजार प्राइवेट अस्पताल ले जाया जाता है लेकिन वहां उसकी मौत हो चुकी होती हैl मृतका 3 बच्चों की मां है सबसे छोटा बच्चा लगभग 2 साल का है मौत की सूचना पाकर पूरा घर गांव चौक में डूब गया कोहराम मचा हुआ है बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हैl मृतका का पति समरजीत नगर पंचायत अजमतगढ़ का सफाई कर्मी है सूचना मिलते ही सभी लोग दरवाजे पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करने लगेl परिवारी जन लास्ट को दोहरीघाट श्मशान घाट लेकर अंतिम संस्कार करने गएl