भाजपा के संकल्प पत्र के चार आधार है–देश का गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति : दयाशंकर सिंह
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी
बलिया।।उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय पर प्रेसवार्ता की तथा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नया नारा देते हुए कहा कि 80 बनेगा आधार, एनडीए 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार।जिराबस्ती स्थित पार्टी कार्यालय में मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश का गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति ही भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र के चार आधार हैं। उन्होंने कहा कि यह संकल्प पत्र मोदी की गारंटी है, जिसमें हमने विकसित भारत बनाने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक युद्ध की भी उद्घोषणा की है। मंत्री ने आगे कहा कि संविधान शिल्पी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से अपना संकल्प पत्र जारी किया है। इसकी पहली चार पंक्तियां देश के चार सामाजिक स्तंभों का प्रतिनिधित्व करने वाली हैं। ये हैं गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी।