चोरों ने उड़ाया बन्द मकान से लाखों के आभूषण
संवाददाता सुमित उपाध्याय अहरौला आजमगढ़
अहरौला। थाना क्षेत्र के कंदरी गांव निवासिनी रुकैया बानो पत्नी रिजवान के द्वारा अहरौला थाना में घर में चोरी होने की तहरीर दी गई रुकैया बानो के अनुसार वह 9 अप्रैल को अपने घर में ताला लगाकर मायके चली गई और जब वह घर वापस लौट कर आयी तो देखा कि उस के घर में ताला बंद था उसके घर में रखा लाकर का लाक टूटा हुआ था लॉकर में रखा दो लाख से अधिक मूल्य के सभी आभूषण गायब है लॉकर में सोने का एक लॉकेट, सोने की चूड़ी दो, सोने की नथियां, सोने का तीन बुंदा, सोने की बाली दो, नाक की कील पांच व कुछ अन्य सामान भी उठा ले गए। रुकैया बानो के द्वारा अहरौला थाने में लिखित तहरीर गई और कारवाही की माग की है ।