आजमगढ़:बेटा नहीं हुआ पैदा प्रताड़ित कर लेली जान,दहेज हत्या के आरोप में पति देवर भेजे गए जेल
आजमगढ़:जहानागंज थाने की पुलिस ने दहेज हत्या के 02 आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वादी मुकदमा लालजीत S/O महावल निवासी ग्राम सलारपुर थाना जहानागंज द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया
कि मेरी भतीजी की शादी किशन पुत्र बाबुलाल ग्राम कादी का पुरा मसउदपुर थाना जहानागंज के साथ लगभग 01 साल पहले हुई थी, जिसे दिनांक 31 मार्च 2024 को बिटिया पैदा हुई बेटी पैदा होने के कारण वादी की भतीजी विनिता को उसके पति किशन व देवर मन्नू प्रताड़ित करते थे जिससे वादी की भतीजी प्रताड़ित होकर दिनांक 18.4.24 को फाँसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 184/24 धारा 498ए, 304बी भादवि0 बनाम
1. किशन पुत्र बाबूलाल 2. मन्नू पुत्र बाबूलाल समस्त निवासी कादी का पुरा मसउदपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा प्रारम्भ की गयी, रविवार को उ0नि0 मदन कुमार गुप्ता मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संम्बन्धित अभियुक्तो 1.
किशन पुत्र बाबूलाल 2. मन्नू पुत्र बाबूलाल समस्त निवासी कादी के पुरा मसउदपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ को मन्दे बाजार से समय करीब 14.00 बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया ।