प्रधानाचार्य रवि राय बने भाजपा गोरखपुर क्षेत्र शिक्षक प्रकोष्ठ के सहसंयोजक 

रवि राय का स्वागत करते कार्यकर्ता शहीद मंगल पांडेय इंटर कॉलेज नगवां के प्रधानाचार्य रवि राय को भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के शिक्षक प्रकोष्ठ का सहसंयोजक बनाने पर शनिवार को...

रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बलिया शहीद मंगल पांडेय इंटर कॉलेज नगवां के प्रधानाचार्य रवि राय को भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के शिक्षक प्रकोष्ठ का सहसंयोजक बनाने पर शनिवार को नगवां ढाले पर क्षेत्र के शिक्षकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

12 जनपदों में शिक्षकों को भाजपा की नीतियों से कराऊंगा अवगत

इस दौरान उपस्थित लोगों ने रवि राय को बारी-बारी से माल्यार्पण कर अंग वस्त्र से भी सम्मानित किया। अपने स्वागत से अभिभूत प्रधानाचार्य रवि राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो जिम्मेदारी मेरे कंधे पर सौपी है, उसे मैं एक-एक कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए अपने शिक्षक समाज के बीच 12 जनपदों में शिक्षक बंधुओं को भारतीय जनता पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों से अवगत कराते हुए संगठन को मजबूत और सक्रिय बनाने का कार्य करता रहूंगा।

नीरज शेखर को ईमानदार और स्वच्छ छवि का नेता बताया

आगामी लोकसभा चुनाव के विषय पर बोलते हुए उन्होने कहा कि बलिया संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी ने एक ईमानदार और स्वच्छ छवि के नेता नीरज शेखर को मैदान में उतारा है। जिन्हें हम सभी कार्यकर्ता भारी बहुमत से जीताकर भारत की संसद में भेजने का काम करेंगे । इस मौके पर कृष्णकांत पाठक, कमलेश पांडेय, प्रमोद कुमार पांडेय, विवेक सिंह, गणेश सिंह, छोटेलाल पाठक, लकी सिंह, राजकुमार गिरी, पिंटू पासवान, नरेंद्र सिंह, संजय जयसवाल, हरि चरण यादव, छोटेलाल पाठक, डा मनीराम शर्मा, लालचंद राम सहित अनेक लोगों उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button