घर से गायब प्रेमिका मिली प्रेमी के घर बालिग होने का प्रमाण पत्र देकर काली मंदिर में रचाई शादी दोकटी के श्रीपतिपुर धतूरी टोला का है मामला
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम
बलिया। खबर यूपी के बलिया जिले की है जहां घर से गायब प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पर मिली। प्रेमिका के परिजनों की सूचना पर पहुँची पीआरबी पुलिस ने प्रेमिका के साथ ही प्रेमी को हिरासत में लेकर थाने आई। जहां दोनों ने अपने बालिग होने का प्रमाण पत्र थानाध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके बाद काली मंदिर मुरली छपरा में जाकर दोनों ने मंगलवार की देर शाम शादी रचा ली। पुलिस व परिजन चाह कर भी कुछ नहीं कर पाए।
मामला दोकटी थाना क्षेत्र के श्रीपतिपुर (धतूरी टोला) की है। जहां के अरुण कुमार मौर्य पुत्र राजेश कुमार मौर्य का काफी दिनों से दलन छपरा मौजा के जमीन बढ़ी गांव के एक स्वजातीय युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रतिदिन दोनों के बीच मोबाइल से बातचीत और ऑनलाइन चैटिंग हो रही थी। सोमवार की रात अपने प्रेमी अरुण मौर्य के घर प्रेमिका पहुंच गई। जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने 112 नंबर पीआरबी को फोन किया। पीआरबी बिना देर किए मौके पर पहुंचकर प्रेमी प्रेमिका को हिरासत में लेकर थाने ले आई। जहां दोनों ने पुलिस के सामने कहा कि हम दोनों बालिग हैं और हमारा अधिकार है। हम अपने मनमर्जी से शादी करना चाहते है। हम दोनों स्वजातिय भी हैं और एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते हैं। अगर किसी ने रोका तो हम दोनों यही आत्महत्या कर लेंगे। यह सुनते ही पुलिस बैक फुट पर आ गई और परिजन भी सहम गए। इसके बाद दोनों थाने से निकलकर मुरली छपरा स्थित काली मंदिर पहुंचे।जहां दोनों ने शादी रचा ली। शादी के बाद प्रेमी अपनी प्रेमिका को पत्नी बनाकर घर लेकर चला गया। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बाबत दोकटी के थानाध्यक्ष मदन पटेल ने बताया कि दोनों बालिग हैं और अपने मनमर्जी के मालिक हैं।पुलिस बालिग लोगों की शादी नहीं रोक सकती