आजमगढ़:हाई स्कूल में 92 दशमलव 66% अंक प्राप्त करके नीलू यादव ने विद्यालय के साथ-साथ परिवार का बढ़ाया मान सम्मान
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज आजमगढ़:हाई स्कूल में गांधी चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल लाटघाट नीलू यादव पुत्र हरेंद्र यादव ने 556/600 में 92.66% अंक प्राप्त कर जिले में अपना स्थान बनाया।विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष चौहान ने बताया कि होनहार प्रबत्ति के छात्रा रही है ।स्कूल में पढ़ाई पर हमेशा ध्यान रहता था। और यह लड़की अपने बल पर यह स्थान प्राप्त किया है.नीलू यादव ने कहा कि हम 5 घंटे लगातार पढ़ाई करती थी ।मोबाइल पर कम ध्यान देती थी। हमारे इस सफलता में हमारे मां-बाप के साथ गुरुजनो का हाथ रहा है ।आगे इससे भी अधिक अंक प्राप्त कर जिले में क्या प्रदेश में अपना स्थान बनाऊंगी ।ग्रामीण क्षेत्र में गांधी चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के शिक्षकों के प्रयास से यहां के बच्चे बराबर अपना स्थान जनपद में बना रहे हैं।