पुरानी रंजिश में पट्टीदारों ने घर में घुस कर पति पत्नी एवम पुत्री की जम कर धुनाई कर दिया पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगो पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही में जुट गई

रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

रसड़ा (बलिया)। नगर के उत्तर पट्टी में पुरानी रंजिश में पट्टीदारों ने घर में घुस कर पति पत्नी एवम पुत्री की जम कर धुनाई कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगो पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही में जुट गई। उत्तर पट्टी निवासी निसार अहमद 58 वर्ष पुत्र स्व मुहम्मद सईद से उनके पट्टीदारों से पुरानी रंजिश में कहा सुनी होने लगी। विवाद पर पट्टीदारों ने घर में घुस कर निसार अहमद पर लाठी डंडों एवम धार धार हथियार से हमला बोला दिया। मारपीट के शोर पर बचाने गई उनकी पत्नी रुखसाना खातून 55 वर्ष एवम पुत्री सानिया 16 वर्ष को मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस कार्यवाही में जुट गई। पट्टीदारों से निसार अहमद का पुस्तैनी मकान का काफी दिनों से विवाद चल रहा था। पुस्तैनी मकान पर स्थगन आदेश भी पारित है।

Related Articles

Back to top button