घर बटवारे को लेक दबंग पट्टीदरों ने भाई को किया गंभीर
रिपोर्ट संजय सिंह
रसड़ा (बलिया) आदर्श नगर पालिका रसड़ा के वार्ड नम्बर 16 उत्तर पट्टी मुहल्ले में शनिवार की सुबह घर बटवारे को लेकर चले आ रहे विवाद के बीच दबंग पट्टीदारों ने अपने ही भाई निसार अहमद निवासी उत्तर पट्टी रसड़ा को लाठी-डंडे से पीट कर लहुलूहान कर दिया। खून से लतपथ निसार अहमद को स्वजनों ने रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले आया जहां उपचार कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आश्यक कार्रवाई में जूट गई है। निसार अहमद ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि 20 फरवरी 2024 को घर का एक चौथाई बटवारे के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था किंतु दबंग पट्टीदार गुटबाजी करके घर को ध्वस्त कराना चाहते हैं। मकान पर अब स्थगन आदेश भी हो चुका है बावजूद पट्टीदार प्रतिदिन गाली-गलौज व मारपीट पर उतारू हो जा रहे हैं। इसी विवाद के शनिवार को पट्टीदारों ने मुझे लाठी-डंडे से पीटकर लहुलूहान कर दिया।
दबंग पट्टीदारों के हमले में घायल निसार अहमद।