टवेरा सवार लोगों ने बाइक सवार को पीटा

मोहम्मद तालिब सिद्दीकी

कौशांबी; पिपरी थाना क्षेत्र के चायल निवासी संतोष कुमार पत्र भगवती प्रसाद अपने बहन की सास की मृत्यु होने पर उमरावल थाना पिपरी मिट्टी देने गए थे मिट्टी देकर वह वापस लौट रहे थे जवई तिल्हापुर के पास रात्रि 9:00 बजे टवेरा सवार पांच लोगों ने संतोष को रोक लिया है और उन्हें बलपूर्वक मारा पीटा है आरोप है उनके पास नगद रुपए 7000 और जंजीर सोने की छीन ली है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।

Related Articles

Back to top button