चोटहिल युवक का अज्ञात शव मिलने से सनसनी*
मोहम्मद तालिब सिद्दीकी*
*फतेहपुर* सदर कोतवाली के नौवाबाग नेशनल हाइवे बाईपास भारत पेट्रोल पम्प के सामने अज्ञात शव मिलने से हड़कंप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ एक्सीडेंट शव हाइवे की खाई के नीचे मिला ?प्रकरण में स्थानीय थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शव को शिनाख्त व पोस्टमार्टम हेतु मॉर्चरी फतेहपुर भेजते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।