बलिया में अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग लड़की बरामद
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया : पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सहतवार के नेतृत्व में उप निरीक्षक ज्ञानचन्द शुक्ला की टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अपहर्ता को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके कब्जे से अपहृता को बरामद कर लिया।
उप निरीक्षक ज्ञानचन्द शुक्ला मय हमराह कां. राजन यादव, अनिल कुमार द्वितीय व महिला कां. नगीना पटेल ने आईपीसी की धारा 363, 366, 376, 120बी व 5एल/6 पाक्सो एक्ट में वांछित विशेष तिवारी उर्फ राजा तिवारी पुत्र योगेन्द्र तिवारी (निवासी कस्बा बांसडीह उत्तर टोला) को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण कर पुलिस ने चालान न्यायालय कर दिया।