आजमगढ़ सदर लोक सभा सीट से बसपा प्रत्यासी घोषित होते ही कारकर्ताओं मे दौड़ी खुशियों की लहर
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ सदर लोक सभा सीट पर बसपा प्रत्यासी न होने से पार्टी के कार्य कर्ताओं मे उदासी छाइ हुई थी जिसे लेकर लोग तरह तरह की बातें कर रहे थे ।लोगों के दिल की धडकने उस समय और तेज होगई जब बहनजी ने भीम राजभर को यहाँ से हटा कर सलेमपुर के लिए भेज दिया।किन्तु नमंकन से एक दिन पहले यानी 28 अप्रैल को जैसे ही लोक सभा सादर सीट आजमगढ़ के लिए बसपा ने शबीहा अंससरी के नाम की घोषड़ा किया वैसे ही बसपा खेमे में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी।
नामांकन प्रक्रिया के एक दिन पहले आजमगढ सदर सीट से बसपा प्रत्याशी के नाम की घोषणा हो ही गई जिससे इंतज़ार की घड़ियाँ समाप्त होगयी। कहा जा रहा है कि ? यादव-मुस्लिम बाहुल्य सीट पर बसपा ने भी मुस्लिम प्रत्याशी पर भरोसा जताया है। बसपा ने शबीहा अंसारी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। लखनऊ से आजमगढ़ आने पर पार्टी कार्यालय में बसपा नेताओं द्वारा शबीहा अंसारी का स्वागत किया गया। बता दें 2018 से 2022 तक कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव रहीं शबीहा अंसारी शहर के पहाड़पुर की रहने वाली हैं। एमए शिक्षा शास्त्र की डिग्री है।
शबीहा पहाड़पुर में एक कोचिंग सेेंटर भी चलाती हैं। 32 वर्षीय शबीहा अंसारी के पति मसूद अंसारी भी एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। बसपा से टिकट मिलने की बात पर उन्होंने कहा कि समाज के लिए विभिन्न माध्यमों व बसपा कैडर से जुड़ीं रहीं। बसपा के मंडलीय व जिला स्तरीय अधिकारियों से भी संपर्क रहा। बसपा के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार ने शबीहा अंसारी के टिकट मिलने की बात की पुष्टि करते हुए कहा कि यह पार्टी मुखिया का फैसला है।