माया नगरी में रहते हुए भी नहीं टूटा संबंध गांव से
लगभग 45 सालों से माया नगरी में रहते हुए भी गांव में ही करते हैं सारा कार्यक्रम
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:जहां कुछ ही दिन बाहर रहने के बाद लोग वहीं के होकर रह जाते हैं गांव से अपने संबंध को तोड़ लेते हैं अपना सारा कार्यक्रम शादी ब्याह तक वहीं से रहते हुए करते हैं गांव को कुछ भी भनक तक नहीं लगती है तो वहीं सगड़ी तहसील अंतर्गत लीला पट्टी बनकटिया गांव के रहने वाले भानु दत्त प्रजापति आज से लगभग 45 वर्षों पूर्व अपना जीवन यापन करने के लिए मुंबई गए और वही अपना आशियाना बनाए और परिवार सहित वहीं रहते हुए अपने बच्चों की शिक्षा दीक्षा का अच्छा प्रबंध किए आज मुंबई में पूरी तरह सेटल होने के बाद भी गांव से अपने संबंध को इस तरह यथावत बनाए हुए हैं इसी क्रम में भानु दत्त प्रजापति के पुत्र बद्री प्रसाद प्रजापति मैं अपने लड़के की शादी भी अपने पैतृक गांव से ही करके यह एक नजीर पैदा किया कि कम से कम हमको अपना पैतृक आवास नहीं भूलना चाहिए उन्होंने अपने लड़के राहुल जो इंजीनियर है उसकी शादी आजमगढ़ जनपद में ही प्रदीप प्रजापति की पुत्री मानसी जो आर्किटेक्ट है बड़े ही धूमधाम से किया l बद्री प्रसाद के इस कृत्य से पूरे गांव के लोग गदगद हैं और कहते हैं कि इतने दिनों तक बाहर रहने के बाद भी अपना मूल नहीं छोड़े हैं इस बात के प्रशंसा गांव क्षेत्र के सब लोग कर रहे हैं l