पूर्व मंत्री मतेश चंद्र सोनकर ने समाजवादी पार्टी से दिया इस्तीफा
तालिब सिद्दीकी
*कौशाम्बी* उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवम समाजवादी पार्टी के नेता मतेश चंद्र सोनकर ने समाजवादी पार्टी से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है,पूर्व मंत्री ने प्रेस वार्ता कर समाजवादी पार्टी पर सोनकर समाज का सम्मान नही करने का आरोप लगाते हुए पार्टी हाईकमान को अपना इस्तीफा भेजा है।
मतेश चंद्र सोनकर ने बताया कि लोकसभा चुनाव में बसपा ने एक सोनकर को टिकट दिया है,वही भाजपा ने 3 सोनकर समाज के लोगो को टिकट दिया है,लेकिन समाजवादी पार्टी ने एक भी सोनकर समाज के नेता को लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया है,जिससे आहत होकर उन्होंने अपना इस्तीफा भेजा है।
ज्ञातव्य हो कि जब मितेश चंद सोनकर बहुजन समाज पार्टी से टिकट लेकर विधायक बने थे। और मौका देखकर बसपा पार्टी को छोड़कर जिस पार्टी में शामिल हो गए थे आज उसी पार्टी का विरोध कर रहे हैं।
कौशाम्बी में बीजेपी से प्रत्यासी बनाए गए वर्तमान सांसद हैं विनोद कुमार सोनकर सोनकर समाज में उत्सुकता है की उनके जाति के नेता को लगातार तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी बनाई है,
अब देखना यह होगा की मतेश चंद्र सोनकर समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कहां जाएंगे।