आजमगढ़:धड़ल्ले से हो रहा जेसीबी से अवैध खनन,जिम्मेदार अधिकारी मौन
उत्तर प्रदेश सरकार अवैध खनन को लेकर बहुत ही शक्ति कर रही है और अवैध खनन पर रोक लगा रही है ।लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते मेहनगर थाना क्षेत्र के कई गांव में धड़ल्ले से जेसीबी चल रही हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि अधिकारी मौन है या उनकी जेब भर रही है। जनपद आजमगढ़ के ग्राम प्रधान ने बताया कि आसौसा गांव में राकेश सरोज पुत्र दीपचंद्र सरोज द्वारा बाली की पोखरी जो ग्रामसमाज है अवैध रूप से खनन किया जा रहा जिसकी सूचना लेखपाल द्वारा ग्राम प्रधान को दी गई ग्राम प्रधान मौके पे पहुंचे तो अवैध खनन हो रहा था जिसे रखा गया तो राकेश सरोज ने बोला की मैं अपनी मर्जी से खनवा रहा हु कोई मेरा कुछ बिगाड़ नहीं सकता तथा अपने दरोगा भाइयों का धौंस देते हुए बोला की कोई मेरा कुछ बिगाड़ नहीं सकता है मैं ऐसे ही खनन करवाऊंगा तुम्हे जो करना है करलो बताया जाता है कि राकेश सरोज का बहुत दिनो से अवैध कब्जा है गांव के किसी आदमी को उस पोखरी पर चलने फिरने भी नही देता है।