आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगरावां रायपुर में दो भाइयों के जमीनी रंजीश में चटकी लाठियां,आधा दर्जन मंडली अस्पताल भर्ती
आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र मंगरवां रायपुर में बुधवार की रात जमीनी रंजिश को लेकर दो सगे भाइयों में व परिवार के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, इस झगड़े में एक पक्ष के चार और दूसरे पक्ष से दो घायल हुए,घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं, गांव के लोगों ने किसी तरह से बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।घायलों को मंडलीअस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में अब्दुल अजीज 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद यूसुफ उसका बेटा मोहम्मद दानिश 35 वर्ष तथा दूसरा पक्ष के शकील 58 वर्ष उसका बेटा वसीम 23 वर्ष,समीम 30 वर्ष और पत्नी नगीना बानो 50 वर्ष शामिल हैं सभी गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगरावां रायपुर के निवासी हैं इनकी काफी दिनों से जमीन का विवाद चल रहा था बुधवार की शाम को दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई