पत्नी का हत्यारोपी व साक्ष्य छिपाने में सहयोग करने वाले दो पुत्रो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट संजय सिंह बलिया
रसड़ा(बलिया)कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा सिगंही चट्टी के मकान के बाहर से पत्नी हत्या कर साक्ष्य छिपाने में बंछित पति व साक्ष्य मिटाने में सहयोग करने वाले दो पुत्रो को पुलिस पकड़ कर न्यायलय के हवाले कर दिया। इस सबंध में कोतवाली प्रभारी क्षितिज त्रिपाठी ने अपने टीम के साथ मंगलवार को रसड़ा सिंगही पर बने मकान के बाहर से मनोज सिंह पुत्र राजनाथ सिंह को अपने पत्नी रिंकू सिंह निवासी सुल्तानपुर की हत्या कर साक्ष्य छुपाने मे बांछित अभियुक्त व तरूण कुमार सिंह व दिव्य प्रताप सिंह पुत्रगण मनोज कुमार सिंह को साक्ष्य छिपाने में सहयोग करने में धरदबोच जेल भेज दिया गया। इस सबंध मे कोतवाली प्रभारी ने बताया की जयकृष्ण सिहं पुत्र स्व०जनक सिंह ने 28 अप्रैल को तहरीर दिया और तहरीर मे लिखा है कि मेरी बहन रिकू सिंह का अपने पति मनोज सिंह से अनबन झगड़ा चल रहा था जिसे 24 अप्रैल को उसे मारकर उसकी हत्या कर हमें यह सूचना देकर की बहन बिमार थी जिससे वह मर गयी थी जिसका दाह संस्कार मेरे बहन का पति मनोज कुमार सिंह व उसके परिवार वालो ने गाजीपुर ले जाकर दाह संस्कार कर दिया गया। जिसका विभिन सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर तलास की जा रही थी जिसे सफलता मंगलवार को मिली है।