सगड़ी तहसील से 80 किलोमीटर दूर सेमरी गांव में तहसीलदार विवेकानंद दूबे ने मतदाता जागरूकता चौपाल लगाई

रिपोर्ट:रोशन लाल

मतदाता जागरूकता चौपाल में गांव के युवा वर्ग के लोगों के उत्साह को बढ़ाया तो वही अन्य सभी मतदाताओं को अपनी मताधिकार के प्रयोग करने के लिए उत्साहित किया । कहा कि अपने मत का प्रयोग स्वयं करें। वोट का प्रयोग मी निर्मित होकर किया जाए। अगर कोई समस्या होती है तो हमें हमारे मोबाइल नंबर पर तत्काल सूचना दे।

 

 

आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र का सेमरी गांव महराजगंज विकासखंड क्षेत्र में पड़ता है। सेमरी गांव घाघरा नदी के दूसरी तरफ और महाराजगंज से उत्तर स्थित है। यह गोरखपुर जनपद के बेलघाट से सटा हुआ है। चुनाव के दिन पोलिंग पार्टी सुबह ही रवाना कर दी जाती है। पंचायत भवन सेमरी पर चौपाल लगाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया और पूरे गांव में एक-एक घर डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को मत का प्रयोग करने के लिए उत्साहित किया गया।
सेमरी गांव में कूल 756 मतदाता है। पंचायत भवन सेमरी बूथ संख्या 6 है ।बताया गया कि कूल 90 नए मतदाता है। जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। सेमरी, पहाड़पुर, तिहरा 3 बस्तियां हैं। इस गांव के 10 से 15 मतदाता बाहर रहते हैं और लगभग 10 मतदाता का नाम कटा है जो लोग या तो मर चुके हैं या गांव छोड़ चुके हैं।

 

इस अवसर पर नायब तहसीलदार विवेक गुप्ता ,ग्राम प्रधान दशरथ निषाद, कोटेदार सीताराम, सचिव देवेंद्र यादव, लेखपाल अंकित राय , अवधेश, बीएलओ चंद्रपति देवी, सफाई कर्मी सुनील ,आनंद आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button