छपरा-गोंदिया का संचालन तीन फेरे में, बलिया में नहीं होगा ठहराव

रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते गोंदिया-छपरा के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन तीन फेरे में होगा। इसका बलिया में होगा नहीं ठहराव।

 

 

वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 08795 गोंदिया -छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी गोंदिया से 06, 13 एवं 20 मई को प्रत्येक सोमवार को गोंदिया से आठ बजे प्रस्थान कर डोंगरगढ़ से 8.58 बजे, राजनांदगांव से 09.22 बजे, दुर्ग से 10.20 बजे, रायपुर से निर्धारित स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन उसलापुर,पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी , सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़ से प्रयागराज स्टेशन 12 बजे तथा बनारस से 01.50 बजे छूटकर छपरा 19.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 08796 छपरा- गोंदिया ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 07, 14 एवं 21 मई को प्रत्येक मंगलवार को छपरा से रात 10.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बनारस, प्रयागराज से निर्धारित स्टेशनों पर रूकते हुए रायपुर स्टेशन 05.45 बजे, दुर्ग से 07.35 बजे, राजनांदगांव से 07.58, डोंगरगढ़ से गोंदिया स्टेशन रात 10.30 बजे पहुंचेगी। उक्त ट्रेन छपरा के बाद सीधे बनारस स्टेशन पर रूकेगी।

Related Articles

Back to top button