पिकअप से तीन पशु बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम
पिकअप से तीन पशु बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
बलिया। गड़वार पुलिस ने पियरिया मोड़ से एक पिकअप में लदी तीन गोवंशीय के साथ दो आरोपियों को गुरुवार की दोपहर गिरफ्तार किया। आरोपियों का नाम रवि कान्त चौहान पुत्र भोला चौहान निवासी कुसौरी खुर्द थाना सहतवार व राजू यादव पुत्र बृजबिहारी यादव निवासी महराजपुर थाना सहतवार है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप में गोवंशीय है, जो आ रही है तभी पुलिस पियरिया मोड़ पहुंच गई और पिकअप को पकड़ लिया। जमातलाशी के दौरान पिकअप से तीन गोवंशीय बरामद हुआ। जबकि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पिकअप को सीज करने के साथ गोंवशीय को स्थानीय किसान को सुपुर्द कर दिया। जबकि दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में न्यायालय चालान कर दिया गया।