एक तरफा प्यार में छात्र ने शिक्षिका को मारी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Student shoots teacher in one-sided love, police arrest

यूपी के बिजनौर के कोतवाली शहर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक छात्र ने एकतरफा प्यार में शिक्षिका को गोली मार दी। शिक्षिका को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला आरसीटीआई कम्प्यूटर सेंटर का है।

 

 

 

 

बिजनौर, 3 मई।यूपी के बिजनौर के कोतवाली शहर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक छात्र ने एकतरफा प्यार में शिक्षिका को गोली मार दी। शिक्षिका को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला आरसीटीआई कम्प्यूटर सेंटर का है।

 

 

 

गंभीर रूप से घायल शिक्षिका का मेरठ हायर सेंटर में इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को हमलावर कंप्यूटर सेंटर में आया और तमंचा निकाल कर शिक्षिका के पेट में गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया।

 

 

 

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेयी ने बताया कि घायल शिक्षिका का इलाज चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। आरोपी शिक्षिका से एकतरफा प्यार करता था। वहीं, शिक्षिका की ओर से लगातार इनकार किया जा रहा था। आरोपी की पहचान शादीपुर गांव के रहने वाले प्रशांत के रूप में हुई, उससे हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button