mumbai news:शाह ने मुंबई में सुना पीएम मोदी के ‘मन की बात” का 100वां एपिसोड,सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस भी रहे मौजूद
मुंबई:प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम ने कल100 एपिसोड पूरे कर लिए। केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कल मुंबई, महाराष्ट्र में ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100वीं कड़ी को सुना!’मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से, प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लोगों और सरकार के बीच पुलों का निर्माण करते हुए देश के कोने-कोने तक संदेश पहुँचाया!श्री अमित शाह ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्राप्तकर्ताओं के शब्दों ने युवा पीढ़ी को राष्ट्र की नियति को संभालने और सभी के लिए बेहतर भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया है।विभिन्न क्षेत्रों, भाषाओं और बोलियों पर संवाद का मंच बनाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के सामाजिक लोकतंत्र को मजबूत किया है!(साभार -पीआईबी भारत सरकार)
नवी मुंबई से संवाददाता भरत कुमार की रिपोर्टिंग