शादी के बाद बीवी के कमरे में नहीं सोता था पति, पत्नी ने चेक किया व्हाट्सएप पैरों तले खिसकी जमीन
Husband did not sleep in wife's room after marriage, wife checked WhatsApp underfoot slipped ground
नवविवाहिता ने पति पर समलैंगिक होने और पिटाई कर घर से निकालने का आरोप लगाया है,पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद बैंकाक जाने पर पता चला की पति गंजा है। ठाकुरगंज निवासी पीड़ित पिता ने बताया कि 29 जनवरी 2024 में लखीमपुर खीरी के शास्त्री नगर निवासी असीमपुरी के साथ बेटी की शादी की थी,शादी के बाद पति के कहने पर सास ने बेटी के गहने व तीन लाख रुपये अपने पास रख लिए। शादी के बाद से ही पति बहाना बनाकर दूसरे कमरे में सोने लगा।The newly married woman has accused her husband of being gay and beating her up and throwing her out of the house. The victim’s father, a resident of Thakurganj, said that on January 29, 2024, his daughter was married to Asimpuri, a resident of Shastri Nagar in Lakhimpur Kheeri. After the marriage, the husband started sleeping in another room.
बेटी के बार-बार कहने पर 45 दिन बाद उसे लेकर बैंकाक घूमने गया। वहां भी बहानेबाजी कर बेटी से दूरी बनाए रहा। वहां पता चला कि पति गंजा है और विग लगाता है। बैंकाक से भी नौकरी में जरूरी काम होने की बात कहकर जल्दी लौट आया।शक होने पर बेटी ने पति का मोबाइल चेक किया तो वाट्सएप में युवराज नामक युवक से की गई चैटिंग से पता चला कि पति समलैंगिक है। बेटी ने विरोध किया तो पिटाई कर दी। किसी तरह पिता को पूरी बात बताई। इस बात पर आरोपित ने घर से निकाल दिया। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि पति, सास, ससुर व देवर पर प्रताड़ना समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।At his daughter’s repeated request, he took her to Bangkok after 45 days. There, too, he kept his distance from his daughter by making excuses. There it was discovered that the husband is bald and wears a wig. Bangkok also returned early saying that he had urgent work in the job.On suspicion, the daughter checked her husband’s mobile and found out from the chatting with a young man named Yuvraj on WhatsApp that the husband is gay. When the daughter protested, she was beaten. Somehow I told my father the whole story. The accused threw him out of the house. Inspector Srikant Rai said a case has been registered against the husband, mother-in-law, father-in-law and brother-in-law under other sections including harassment.