माइक्रो आब्जर्वर्स का दो पालियों में हुआ प्रशिक्षण,

सभी माइक्रो ऑब्सर्वर्स अपने कार्य एवं दायित्वज के प्रति रहे सजग।

जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।

 

देवरिया आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत पुलिस लाइन, देवरिया के प्रेक्षा-गृह परिसर में दो पालियों में माइक्रो आब्जर्वर्स का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। प्रथम पाली में कोड संख्या 1 से 220 तक के माइक्रो ऑब्सर्वर्स तथा द्वितीय पाली में कोड संख्या 221 से 436 तक के कुल 436 माइक्रो-ऑब्सर्वर्स के सापेक्ष 429 का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ, जिसमें 7 माइक्रो ऑब्सर्वर्स अनुपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान समस्त माइक्रो ऑब्सर्वर्स को उनके कार्यों, दायित्व तथा मतदान की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया।

प्रशिक्षण सत्र में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने आगामी लोकसभा चुनाव संबंधी आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों,चुनाव प्रक्रिया में माइक्रो ऑब्सर्वर्स की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने हेतु प्रतिबद्ध है। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि सभी माइक्रो ऑब्सर्वर्स अपने कार्य एवं दायित्व के प्रति सजग रहें, क्योंकि माइक्रो-आब्जर्वर निर्वाचन आयोग के लिए आंख और कान की तरह होते हैं। उनके द्वारा निष्पक्ष रूप से किया गया अवलोकन चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता, स्वतंत्रता और गोपनीयता सुनिश्चित करता है |

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर निशेष कुमार गुप्ता ने माइक्रो-ऑब्सर्वर्स के द्वारा भरी जाने वाली 18 बिंदुओं की सूचना/प्रपत्र के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही माइक्रो-ऑब्सर्वर्स को मतदान की समस्त प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर शशांक शेखर द्विवेदी ने माइक्रो आब्जर्वर को अनिवार्य रूप से ध्यान देने वाली गतिविधियों के बारे में संक्षेप में बताया। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर राधा कृष्ण शाही के द्वारा माइक्रो ऑब्जर्व्स को ईवीएम( वीवी पैट, सीयू और बीयू) के कनेक्शंस, सीलिंग और उसके कार्य प्रणाली के बारे में बताया गया !

जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय ने चुनाव प्रक्रिया में माइक्रो ऑब्सर्वर्स को उनकी चेक लिस्ट के अनुसार सभी बिंदुओं का समय-समय पर ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने बताया कि विशेष परिस्थितियों में उन्हें किस प्रकार अपने दायित्वों का निर्वहन करना है।

प्रशिक्षण सत्र के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव, शशांक शेखर द्विवेदी एसएलएमटी, निशेष कुमार गुप्ता डीएलएमटी, राधा कृष्ण शाही डीएलएमटी, शुभम, अश्विनी और राजेश जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button