आजमगढ़:बिजली विभाग संबिदा कर्मचारी को तार जोडते समय लगा बिजली का झटका हालत गंभीर
रिपोर्ट:शिवम सिंह
मार्टीनगंज/आजमगढ़:मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के महुजा निवाशी विद्युत कर्मी घायल हो गया। जिसे परिजनों द्वारा इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज लाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार जिला चिकित्सालय जौनपुर रेफर कर दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया की घायल पंकज कुमार पुत्र प्यारे लाल जो महुआ गांव का निवाशी है
जो गांव में ही ट्रांसफार्मर से 11हजार सप्लाई का तार जोड़ रहा था तभी बिजली का करेंट लगने से बुरी तरह घायल हो गया वहीं जब इस संबंध में एसडीओ ग्रीस कुमार सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया की घायल पंकज हमारे यहां संबिधा पर लाइनमैन है जो समय करीब 3 बजे विद्युत के करेंट से घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है फिलहाल घटना कैसे घटी इसकी की जांच की जा रही है जांचोपरांत जो उचित होगा वह कार्यवायी की जाएगी बताते चलें की घायल पंकज की पिछले माह शादी हुई थी वहीं इस घटना से परिजन परेशान है।