पांच माह पहले ही एक दूजे के हुए थे लक्की और रमा, बात-बात पर नवविवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम

रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

 

बलिया: पकड़ी थाना क्षेत्र के जगदरा गांव में एक नव विवाहिता ने फांसी का फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। शादी के पांच माह बाद ही विवाहिता ने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह सोच-सोच कर परिजन परेशान है।

जगदरा (पूरा दुलार राय) निवासी लक्की सिंह पुत्र सत्येंद्र सिंह की शादी दिसंबर 2023 में गाजियाबाद जनपद के तिलखुआ निवासी रमा सिंह पुत्री अतुल कुमार सिंह के साथ हुई थी। बताया जा रहा है की लक्की और रमा ने प्रेम विवाह किया था। दंपत्ति गाजियाबाद में ही रहते थे। बीते दिनों लक्की के बाबा दिलेश्वर सिंह की मौत हो गई, जिनका श्राद्ध कर्म रविवार को था।

 

श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए लक्की अपनी पत्नी के साथ आया था। सोमवार को बरसी का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। हालांकि परिजनों ने समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया। रात में भोजन करने के बाद सभी अपने कमरे में सोने चले गए, जबकि लक्की बाहर परिजनों से बातचीत कर रहा था।

रात करीब 11:30 पर जब वह कमरे में पहुंचा तो वहां का नजारा देख कर दंग रह गया। रमा दुप्पटे को फंदा बनाकर पंखे के हुक से लटकी पड़ी थी। यह देख उसने परिजनों को आवाज लगाई। परिवारीजन रमा को बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले गए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। परिजन घटना से लड़की के पिता को अवगत करा दिए हैं।

Related Articles

Back to top button