आजमगढ़:सर्योदय पब्लिक स्कूल में मातृत्व दिवस के उपलक्ष में किया गयासंस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:
हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मातृ दिवस के उपलक्ष्य में भव्य एव आकर्षक गीत-संगीत, नृत्य, गेम्स एवं कविता पाठ के मनमोहक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा जिसमें अभिभावकगण में उपस्थित माताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया
इस अवसर पर संस्थापक प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव जी ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में माँ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। माता का स्नेह बच्चों के लिए अमृत तुल्य है। इसी क्रम में निर्देशिका श्रीमती कंचन यादव जी ने कहा कि ‘माँ’ सृजन की देवी होती है, जो संतान को अपनी ममता से सिंचती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी जी ने बच्चों के जीवन में मों की अहम भूमिका को रेखांकित करते हुए, समस्त शिक्षिकाओं का विद्यालय में योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापकगण एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।