आजमगढ़:अनियंत्रित बाइक सवार ने साइकिल सावर को पीछे से मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Uncontrolled bike rider hit cyclist from behind, died during treatment, relatives in panic

गंभीरपुर से पद्माकर मिश्रा की रिपोर्ट

गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बहोंरापुर गांव निवासी सीताराम 61 पुत्र रामबली को बहोरापुर अपने गांव से बिंद्रा बाजार जाते समय रास्ते में शुक्रवार की देर शाम अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी घायल सीताराम की इलाज के दौरान देर रात मृत्यु हो गई। जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बहोरापुर गांव निवासी सीताराम पुत्र रामबली शुक्रवार की देर शाम बिंद्रा बाजार जाने के लिए अपने गांव के मोड़ के पास ही पीछे से अनियंत्रित बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह गिरकर गंभीर

 

 

 

रूप से घायल हो गए अगल-बगल व घर वालों ने उन्हें लालगंज एक निजी हड्डी अस्पताल लेकर जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
इलाज के दौरान देर रात्रि रामबली की मृत्यु हो गई।मृतक की पत्नी शीला देवी ने बाइक व अज्ञात चालक के खिलाफ गंभीरपुर थाने में तहरीर दी है,

 

 

 

घटना के बाद बाइक सवार ग्रामीण के साथ रहे और रात्रि में मृतक के साथ वापस उनके गांव भी आए लेकिन शव उतारने के पश्चात परिवार के लोग रोने लगे वही मौका पाकर वह सब फरार हो गया जबकि दुर्घटना के बाद बाइक को ग्रामीणों ने अपने पास रखा और थाने गंभीरपुर में दे दिया मृतक के दो पुत्र वी दो पुत्री हैं जिसमें एक-एक की शादी हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button