जम्मू-कश्मीर के रियासी में आईईडी, हथियार व गोला-बारूद बरामद

IED, weapons and ammunition recovered in Riasi, Jammu & Kashmir

सुरक्षा बलों ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के रियासी जिले में हथियारों और गोला-बारूद के साथ एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया।

 

 

 

जम्मू, 12 मई । सुरक्षा बलों ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के रियासी जिले में हथियारों और गोला-बारूद के साथ एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया।

 

 

 

अधिकारियों ने बताया कि यह बरामदगी रविवार सुबह नौ बजे कोट बुधान वन क्षेत्र से की गई।

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि बरामद हथियारों में नौ इलेक्ट्रिक डेटोनेटर के साथ एक आईईडी, तीन पिस्तौल, तीन मैगजीन, एक किलो विस्फोटक पाउडर, आठ 8.9 वोल्ट डीसी बैटरी, तीन लिथियम आयन 12 वोल्ट बैटरी, तीन इलेक्ट्रिक वायर बंडल (लगभग 50 मीटर), 10 एए सेल (1.2 वी), छह बड़े आकार के चुंबक, सात विस्फोटक सुरक्षा फ्यूज आदि शामिल हैं।

 

 

 

 

अधिकारियों ने कहा, ” मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।”

Related Articles

Back to top button