हांथो में बेड़िया, बदन पर कफ़न, हाथ में कटोरा लेकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी देश में एक शिक्षा लागू करने का लगातार करता आ रहा मांग
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलियाल। लंबे समय से एक समान शिक्षा की मांग कर रहे राधेश्याम यादव अनोखे अंदाज में सोमवार को बलिया संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने पहुंचे। इस दौरान राधेश्याम के हाथों में जंजीर और कटोरा के साथ ही बदन पर कफन लपेटे हुए थे। हालांकि नामांकन केंद्र के मुख्य गेट पर ही पुलिसकर्मियों ने जंजीर और कटोरा हटवा दिया। केवल कफन का कपड़ा पहन कर ही नामांकन के लिए अंदर जाने दिया। लेकिन नामांकन का समय खत्म होने के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें अगले दिन बुलाया। इस दैराम एक समान शिक्षा की मांग को लेकर राधेश्याम ने राजनीतिक पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। कहाकि इस देश में एक समान शिक्षा होनी चाहिए। यह बलिया से दिल्ली तक साइकिल यात्रा भी कर चुके है।