दुकानों की नीलामी 25 मई को

रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बलिया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में शेष अवधि के लिये के लिये की जानी है। जिसके लिये सीलवन्द टेण्डर प्रस्तुत करना होगा। प्रत्येक टेण्डर दाताओं को जमानत की धनराशि के रूप में अंकन 10 हजार रूपये नकद टेण्डर के साथ सभी टेण्डरदाताओं को अपने आधार कार्ड/निवास प्रमाण पत्र की स्व प्रमाणित छायाप्रति दाखिल करना होगा एवं मूलप्रति साथ में लाना अनिवार्य होगा। जिस व्यक्ति का टेण्डर सबसे अधिक होगा उसके पक्ष में नीलाम की कार्यवाही सम्पादित की जायेगी,

निविदा की सम्पूर्ण धनराशि का 1/3 धनराशि तत्काल तथा 1/3 धनराशि माह अक्टूबर एवं तीसरी किश्त की धनराशि माह

जनवरी 2025 के प्रथम सप्ताह में जमा करना होगा। तत्पश्चात् सभी टेण्डरदाताओं की जमानत की धनराशि वापस कर दी

जायेगी ।

 

माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय को अधिकार होगा कि किसी भी टेण्डर को बिना कारण बताये निरस्त कर सकते हैं। माननीय जनपद न्यायाधीश को अधिकार होगा कि अपरिहार्य परिस्थिति में दूकान का स्थान बदल सकते। इसमें किसी को कोई एतराज नही होगा, नीलामी 21 मई को दोपहर 12 बजे होगा। नीलाम नोटिस वास्ते अनुमोदन माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय के समक्ष प्रस्तुत हो।

Related Articles

Back to top button