आजमगढ़:प्रधान मंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए निजामाबाद तहसील को किया गया नो फ्लाइंग जोन घोषित

Nizamabad tehsil declared no flying zone in view of Prime Minister's programme

रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव

सगड़ी आजमगढ़:अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) श्री राहुल विश्वकर्मा ने बताया है कि श्री नरेन्द्र मोदी जी, माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार एवं श्री योगी आदित्यनाथ जी, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार का दिनांक 16 मई 2024 (बृहस्पतिवार) को जनपद आजमगढ़ में ग्राम गन्धुई, तहसील निजामाबाद में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है।

 

जनपद में धारा 144 द०प्र०सं० पूर्व से ही प्रवृत्त है। श्री नरेन्द्र मोदी जी, माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार एवं श्री योगी आदित्यनाथ जी, माननीय मुख्यमंत्री,

 

उत्तर प्रदेश सरकार का जनपद आजमगढ़ में भ्रमण के दौरान दिनांक दिनांक 16 मई 2024 (बृहस्पतिवार) को कार्यक्रम स्थल ग्राम गन्धुई, तहसील निजामाबाद को “नो-फ्लाइंग जोन“ घोषित किया गया है तथा कार्यक्रम स्थल के 5 किमी0 की परिधि में सभी प्रकार के ड्रोन उड़ान/संचालन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

Related Articles

Back to top button