आजमगढ़ में देखना है किसके गले मे पड़ता है जीत का हार दोनों प्रत्यासी के समर्थक अपने हाथों मे फूल माला लेकर कर रहे हैं इंतज़ार
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ : नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के की चौथे चक्र की मतगणना हुई पूरी जिसमे,समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सरफराज आलम 780 वोटों से निर्दल प्रत्याशी हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव से आगे चल रहे हैं.समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सरफराज आलम को 9453 मत प्राप्त हुआ है जब कि?
भारत रक्षा दल के प्रत्याशी हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव को 8673 मत प्राप्त हुआ है।भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अभिषेक जायसवाल को 8001 मत मिला है।