ममता के इंडी गठबंधन को अंदर से समर्थन देने के ऐलान पर बरसे चिराग

Chirag rains on Mamata's announcement of support for Indy alliance from within

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।

 

 

 

 

पटना, 16 मई । लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।

 

 

 

 

उन्होंने कहा, “पहले आप (ममता बनर्जी) इन्हीं (इंडी गठबंधन) के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे और इसके बाद इन्हें ही समर्थन देने का ऐलान करेंगे। आप अपनी प्लानिंग को लेकर स्पष्ट नहीं हैं।“

 

इस बीच, चिराग ने ‘आप’ को भी आड़े हाथों लिया।

 

 

 

 

उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी पंजाब में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ रही है, जबकि दिल्ली में कांग्रेस के साथ है। वहीं ममता बनर्जी को देख लीजिए, वो अब इंडिया गठबंधन को समर्थन देने का ऐलान कर रही हैं।“

 

 

 

 

उन्होंने आगे कहा, “यह भानुमति का कुनबा नहीं तो और क्या है? यहां किसी की कोई नीति नहीं है, कोई विचारधारा नहीं है। सबकी एक ही विचारधारा है कि कैसे एक-दूसरे का गला काटकर सत्ता में पहुंचा जाए। इस चुनाव में बीजेपी 400 पार का आंकड़ा किसी भी कीमत पर पार करेगी।“

 

 

 

 

बता दें कि ममता बनर्जी ने बीते दिनों इंडिया गठबंधन को अंदर से समर्थन देने का ऐलान किया था, जबकि वो दिल्ली से लेकर बंगाल तक इस गठबंधन से किनारा करती आई हैं। बंगाल में उन्होंने यहां तक कह दिया था कि लेफ्ट और कांग्रेस को वोट देना मतलब बीजेपी को वोट देना है।

Related Articles

Back to top button