‘चेंज इन 2024’ वाले तेजस्वी के बयान पर चिराग पासवान का पलटवार
Chirag Paswan's reply to Tejaswi's statement on 'Change in 2024'
पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने राजद नेता तेजस्वी यादव के ‘चेंज इन 2024’ के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘दे विल बी चेंज्ड’।
पटना, 17 म। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने राजद नेता तेजस्वी यादव के ‘चेंज इन 2024’ के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘दे विल बी चेंज्ड’।
उन्होंने कहा, “महागठबंधन इस चुनाव में जीरो पर आउट होगा। हर सीट पर इन लोगों को हार का मुंह देखना होगा।“
उन्होंने आगे कहा, “तेजस्वी के लिए अच्छा रहेगा कि वो प्रत्याशियों के लिए काम करें। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मुझ पर समय देने के बजाए वो अपने गठबंधन को मजबूत करने पर समय दें। इस बार इन लोगों की जमानत भी नहीं बचेगी। किशनगंज वाली सीट से भी महागठबंधन को हार का मुंह देखना होगा।“
इससे पहले चिराग ने तेजस्वी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लेकर लोगों के बीच भ्रम फैलाने का आरोप लगाया था।
तेजस्वी ने कहा था कि नीतीश कुमार बेशक एनडीए से मुख्यमंत्री हों, लेकिन हैं हमारे साथ, जिस पर चिराग ने पलटवार किया था।
उन्होंने आगे कहा था, “तेजस्वी यादव जागरूक जनता को बहला-फुसला नहीं सकते। वो जमाना जा चुका है, जब लोगों को बहला-फुसला कर वोट ले लिया जाता था।“