बिना मान्यता चल रहे नौ स्कूलों को बंद करने के निर्देश
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
मनियर बलिया
शिक्षा क्षेत्र मनियर में बगैर मान्यता के चल रहे नौ विद्यालय संचालकों को खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार सिंह ने मंगलवार को नोटिस जारी किया है। साथ विद्यालय का संचालन बंद कर पंजीकृत बच्चों को नजदीकी मान्यता प्राप्त स्कूल में उनका नामांकन कराने का निर्देश दिया है।
खंड शिक्षा अधिकारी ने क्षेत्र के स्प्रिचुअल माडर्न कांवेंट स्कूल धसका, पाठशाला, चांन्दुपाकड़, सरस्वती विद्या मंदिर बड़ापोखरा, हनी कांवेंट स्कूल रामपुरदत्तपुर, फूलमती देवी इंटर काॅलेज तथा बड़ागांव के जीवन ज्योति कांवेंट स्कूल, एके गाडर्न पाब्लिक स्कूल, मां कलावती देवी इंटर काॅलेज, एएसडीपी एकेडमी महलीपुर के संचालकों को नोटिस जारी किया है। साथ ही चेताया है कि निर्देश का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।