रसूलपुर में लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय काफी दिनों से केवल बना शो पीस

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

 

 

रसड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा रसूलपुर में लाखों की लागत से ब0ना सामुदायिक शौचालय काफी दिनों से केवल शो पीस बनकर रह गया है। आज तकइस सामुदायिक शौचालय का प्रयोग ही नहीं हो पाया। आखिर

प्रयोग हो भी तो कैसे, इस पर तो

हर समय ताला ही लटका रहता

है। तीन साल पूर्व बनकर तैयार हो गया था सामुदायिक शौचालय आपको बताते चलें कि

तहसील क्षेत्र रसड़ा के ग्राम सभा रसूलपुर स्थित सामुदायिक शौचालय

आज से लगभग तीन साल पूर्व

बनकर तैयार हुआ था। इसके

बनने से ग्रामीणों में इस बात को

लेकर खुशी थी कि जिन घरों में

अब भी शौचालय नहीं है, उन्हें

इसका लाभ मिल पाएगा वहीं गांव

में किसी सामूहिक आयोजन के

समय भी यह उपयोगी साबित

होगा। लेकिन अफसोस निर्माण से

लेकर अब तक यह सामुदायिक शौचालय मात्र एक शोपीस बनकर रह गया है। आखिर आम लोग

इसका प्रयोग करें भी तो कैसे? इस

पर हर समय ताला लटका रहता है। शासन द्वारा लाखों रुपए खर्च कर रसड़ा तहसील अंतर्गत ग्रामसभा रसूलपुर में ग्रामीणों व स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय बनवायागया। जो शोपीस बना हुआ है। काफी महिनों से प्रयोग में न होने व साफ – सफाई के अभाव में सामुदायिक शौचालय जंगल- झाड़ियों में तब्दिल होता जा रहा है। यदि संबंधित विभाग अविलंब अपनी नजर इस बंद पड़े सामुदायिक शौचालय पर फेर ले तो कबाड़ हो रहे शौचालय जनहित में उपयोगी हो सकता है। जिससे सरकार का स्वप्न स्वच्छ भारत मिशन को गति मिल सके।जल्द ही खुलेगा शौचालय खण्ड विकास अधिकारी से इस बाबत बात हुई तो उन्होने कहा कि आपके माध्यम सेे हमें जानकारी मिली है। जल्द ही उसको दिखवाते हैं। यदि सामुदायिक शौचालय बंद पड़ा होगा तो उसे जनहित में जरूर खुलवाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button