आंध्र प्रदेश के करनूल में मिले तीन ट्रांसजेंडरों के शव
Bodies of three transgender men found in Karnool, Andhra Pradesh
करनूल (आंध्र प्रदेश) आंध्र प्रदेश के करनूल शहर के पास रविवार को संदिग्ध अवस्था में तीन ट्रांसजेंडरों के शव बरामद हुए।
करनूल :19 मई (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के करनूल शहर के पास रविवार को संदिग्ध अवस्था में तीन ट्रांसजेंडरों के शव बरामद हुए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर के पास गार्गेयपुरम में एक झील में दो शव पाये और पुलिस को इसकी सूचना दी।
बाद में पुलिस को एक और शव झील के किनारे मिला। मृतकों के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है।
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए करनूल जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है और न ही मौत के कारण का पता चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।