आजमगढ़:किशोरी की नदी में डूबने से हुई मौत
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र में भैस नहलाने गई किशोरी की नदी में डूबने से मौत हो गई,जानकारी के अनुसार जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के चकबारी गांव से डेढ़ किमी दूर तमसा नदी में सोमवार को डूबने से किशोरी की मौत हो गई। वह भैंस को नदी में नहलाने गई थी। चकबारी गांव निवासी विनोद की 15 वर्षीय पुत्री शिवांगी सुबह करीब आठ बजे भैंस को नहलाने तमसा नदी में ले गई थी। भैंस को नहलाने के लिए वह नदी में उतरी लेकिन जलकुंभी में फंस गई। आसपास मौजूद लोग जब तक उसे बचाते तब तक उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने सूचना परिजनों व पुलिस को दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,शिवांगी मां बाप की एकलौती पुत्री थी। उसका एक छोटा भाई भी है,