आजमगढ़:दूसरे दिन भी अहरौला तिराहे से रोड नहीं तो वोट नहीं का निकाला मार्च

On the second day, the march was held from Aharaula Tiraha

रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय

अहरौला/आजमगढ़:रविवार शाम समाजसेवी लक्ष्मी चौबे के नेतृत्व में अहरौला बाजार के व्यापारीयों व ग्रामीणों ने अहरौला कप्तानगंज सडक को लेकर दुसरे दिन भी लोग रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लेकर अहरौला तिराहे से मार्च निकाला और रोड नहीं तो वोट नहीं

 

 

 

का नारा लगाते हुए मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान किया बाजार वासियों का कहना है अहरौला कप्तानगंज मार्ग जर्जर अवस्था में दश वर्षों से पडा हुआ है रोड इस कदर जर्जर हो चला है की हर इंच पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं रोड पर चलना मुश्किल हो रहा है लगभग 6 सालों से क्षेत्र के लोग लोकनिर्माण विभाग शासन प्रशासन से निर्माण की मांग कर रहे हैं लेकिन जिम्मेदारों ने आंख कान बंद कर रखा है। जनमानस मतदान इसलिए करता है कि उसे सरकार से मूलभूत सुविधाएं संसाधन मिल सके यहां तो लोग अहरौला कप्तानगंज मार्ग पर दुर्घटना का शिकार हो रहे है।

 

 

 

 

लोग सड़क बनाने की मांग करते-करते थक चुके हैं लेकिन शासन प्रशासन पर कोई इसका असर नहीं है मार्ग के आसपास गांव के लग बेगाने हैं यहां तक की यह रोड पर 10सालों में एक बार भी सडक गड्ढा मुक्त नहीं हुई सिर्फ आश्वासन और आश्वासन 6 सालों से दिया जा रहा है इस मौके पर समाजसेवी लक्ष्मी चौबे, जयप्रकाश जायसवाल, सूरज जायसवाल, हरिहर सोनी, रविशंकर, दिनेश पांडे, रोहित पांडे, भारी संख्या में बाजार के व्यापारी और ग्रामीण शामिल रहे।। फोटो मेल पर।।

Related Articles

Back to top button