बेंगलुरु कैफे विस्फोट मामले में एनआईए की कोयंबटूर में छापेमारी

NIA raids Coimbatore in Bengaluru cafe blast case

चेन्नई, 21 मई : तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित दो डॉक्टरों के आवासों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम छापेमारी कर रही है।

 

 

 

एनआईए के सूत्रों के अनुसार, छापेमारी एक मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट से जुड़ी है। कैफे में हुए आईईडी विस्फोट में 10 लोग घायल हुए थे।

 

 

 

 

एनआईए की दो टीमें साईं बाबा कॉलोनी के नारायणगुरु स्ट्रीट स्थित दो डॉक्टरों के आवास पर छापेमारी कर रही हैं। दोनों आवास के बाहर स्थानीय पुलिस तैनात है।

 

 

 

 

ज्ञात हो कि इस मामले में दो संदिग्ध मुसाविर हुसैन एस. और अब्दुल मथीन ताहा को 12 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार किया गया था।

 

 

 

 

गौरतलब है कि 23 अक्टूबर 2022 को कोयंबटूर के उक्कदम में अरुलमिगु कोट्टई संगमेश्वर मंदिर के सामने कार बम विस्फोट हुआ था। बाद में विस्फोट स्थल पर 29 वर्षीय युवक जेमिशा मुबीन का जला हुआ शव मिला था।

 

 

 

 

आत्मघाती हमलावर 23 अक्टूबर 2022 को दिवाली की पूर्व संध्या पर एक बाजार के पास कार समेत खुद को विस्फोट करने की योजना बना रहा था। हालांकि, विस्फोट समय से पहले हो गया, जिस कारण कई लोग बच गए। इस हमले के बाद से कोयंबटूर के कई लोगों और संगठन पर केंद्रीय एजेंसियों की नजर है।

Related Articles

Back to top button