नही रहे वार्ड ब्वाय विनय कुमार तिवारी, चिकित्सकों ने शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि

रिपोर्ट : अजित कुमार सिंह ” बिट्टू जी ” ब्यूरो चीफ हिन्द एकता टाइम्स

 

गड़वार (बलिया)

अति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जगदेवपुर में कार्यरत वार्ड ब्वाय विनय कुमार तिवारी (50) का असामायिक निधन सोमवार की देर रात हो गया।

 

उनके निधन की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। बताते चले कि विनय शंकर तिवारी जीराबस्ती के रहने वाले थे। विगत तीन वर्ष पूर्व जगदेवपुर में स्थानान्तरण होकर आए थे।

 

उनके दो पुत्र एवं एक पुत्री है। मंगलवार को अति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में शोकसभा आयोजित की गई। चिकित्सकों व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शोकसभा में डा० राकिफ अख्तर, डा०अमित वर्मा,

 

फार्मासिस्ट सुमन्त यादव,प्रमोद वर्मा, मुन्ना सिंह,मीरा देवी,कन्हैया कुमार एवं एलटी अवनीश कुमार मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button