बृंदा करात ने झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा पर हमला बोला, कहा – ये कारपोरेट जगत के सांसद हैं

Brinda Karat attacked JMM candidate Vijay Hansda, saying he is an MP from the corporate world

साहिबगंज (झारखंड), 21 मई। सीपीआई (एम) पोलित ब्यूरो सदस्य सह पूर्व सांसद बृंदा करात ने राजमहल के मौजूदा सांसद व राजमहल से झामुमो के प्रत्याशी विजय हांसदा पर हमला बोला। उन्‍होंने यहां मंगलवार को कहा कि विजय हांसदा जनता के नहीं, बल्कि ये कारपोरेट जगत के सांसद हैं।

 

 

 

 

बृंदा करात सीपीआई (एम) के प्रत्याशी गोपीन सोरेन के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए साहिबगंज पहुंचीं। मीडिया से मुखातिब वामपंथी नेता ने कहा, “विजय हांसदा सिर्फ एसटी के नाम पर सिर्फ सांसद हैं, उनको यहां की समस्याओं और जनहित के मुद्दों से कोई लेना-देना नही है। उनकी जुबान पर ताला लगा हुआ है और उसकी चाबी कंपनियों के हाथ में है।”

 

 

 

उन्‍होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से केंद्र में भाजपा और आरएसएस की जो सरकार चल रहा है, उसे हटाना ही हमारी प्राथमिकता है। मोदी सरकार देश के सभी संवैधानिक व्यवस्थाओं को ध्वस्त करना चाहती है। ऐसे में ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ ही एकमात्र विकल्प बच गया है।

 

 

 

 

वृंदा करात ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में गुजरात से कंपनियों को लाए और यहां की जमीन उन्‍हें दे दी। झारखंड के आदिवासियों का हक छीना गया। जमकर लूट-खसोट की जा रही है। मौजूदा सांसद ये सब देख रहे हैं, लेकिन चुप हैं, क्‍योंकि वह न झारखंड मुक्‍ति मोर्चा के सांसद हैं और न ही जनता के सांसद हैं, वह सिर्फ प्राइवेट कंपनियों के सांसद हैं।

 

 

 

 

साहिबगंज के गंगा का पानी गोड्डा स्थित अदाणी पावर प्लांट में भेजा जा रहा है, जबकि इस क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या है, लेकिन इस समस्या का निदान पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अदाणी पावर प्लांट में तैयार बिजली सीधे बांग्लादेश को भेजी जाती है। इस बिजली का लाभ साहिबगंज व गोड्डा जिले के लोगों को नहीं मिल रहा है।

 

 

 

 

उन्‍होंने कहा, “हमारी पार्टी के नेता प्रदीप यादव गोड्डा में लागों को जागरूक कर रहे हैं, उन्‍हें उनका हक दिलाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं, उन्‍हें जनता का समर्थन मिलना ही चाहिए। गोड्डा से प्राइवेट कंपनियों को खदेड़कर यहां के लोगों को उनका हक दिलाना है और तभी संभव है, जब लोग अपने अधिकार के लिए लड़ेंगे। सीपीआई (एम) इस लड़ाई में हर कदम पर उनका साथ दे रही है और देती रहेगी।”

 

 

 

वृंदा करात ने कहा, “मैं साहिबगंज के लोगों से अपील करती हूं कि वे यहां से कंपनी राज खत्‍म करने के लिए सीपीआई (एम) के प्रत्याशी गोपीन सोरेन के पक्ष में वोट करें।”

 

 

 

 

राजमहल लोकसभा क्षेत्र में एक जून को मतदान होना है।

Related Articles

Back to top button